Header Ads

आर्थिक तंगहाली के कारण शहीद दुर्गा मल्ल/दल बहादुर फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने भारत नहीं आएगी नेपाली टीम



धर्मशाला: पुलिस मैदान धर्मशाला में कल से शुरू हो रहे 28वां ऑल इंडिया शहीद दुर्गा मल्ल/दल बहादुर मेमोरियल फुटबॉल गोल्ड कप आयोजित किया जा रहा है। इस कप में नेपाल की टीम आर्थिक सहयोग न मिलने के कारण भाग नहीं लेगी। हालांकि टीम ने एक माह पूर्व आयोजकों के साथ यहां आने के लिए स्वीकृति जताई थी। आर्थिक तंगहाली के कारण नेपाल की टीम को आने-जाने की सुविधा मुहैया नहीं हो पाई है। इसके चलते टीम ने आने से मना कर दिया है। नेपाल टीम के न आने के बाद टूर्नामेंट में आठ टीमें ही भाग लेंगी। इनमें एयरफोर्स टीम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गोरखा टीम, 39 माउंटेन-डी, यू लाइक जालंधर व लुधियाना फुटबॉल क्लब जैसी टीमें शामिल हैं। इस बार आयोजकों ने टूर्नामेंट में बदलाव किया है। इससे पहले टूर्नामेंट में नॉक आउट मैच होते थे, जबकि इस बार लीग मैच होंगे। लीग में अधिक अंक लेने वाली टीमों को सेमीफाइनल में प्रवेश मिलेगा। टूर्नामेंट के समापन के एक दिन पूर्व दो मई को पुलिस मैदान धर्मशाला में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों को हिमाचली व नेपाल की संस्कृति से अवगत करवाया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ियों को बीएड कॉलेज में रहने की व्यवस्था की गई है।

'फुटबॉल कप के आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। हमारी आर्थिकी इतनी सुदृढ़ नहीं है कि हम खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दे सकें। आयोजन के लिए कहीं से भी उचित सहयोग नहीं मिलता है। इसी कारण नेपाल की टीम मैच खेलने के लिए नहीं आ रही है।'
-आरएस राना, संयोजक टूर्नामेंट आयोजक समिति।
Powered by Blogger.