गोरखा शूटर पेम्बा तमांग ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज़, टीम इवेंट में भी सिल्वर मेडल
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
प्लेजन । चेक गणराज्य में हुए 48वें लिबरेशन प्लेजन 2017 निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए अरुणाचल प्रदेश के गोरखा शूटर पेम्बा तमांग ने पुरुषों के व्यक्तिगत 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में शानदार खेल दिखाते 580 का स्कोर बनाते हुए कांस्य पदक जीता। वहीं पेम्बा ने टीम इवेंट में भी अपने लाजवाब प्रदर्शन को दोहराते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिलवाया। साथ ही अन्य गोरखा शूटर सुशील घले पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन में पांचवें स्थान पर रहे। भारत ने इस चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल सात पदक जीते। इस महीने के आखिर में म्यूनिख में राइफल एवं पिस्टल के लिए आईएसएसएफ विश्व कप होगा ओर ऐसे में इस तरह के प्रदर्शन से निशानेबाजों को काफी मदद मिलेगी। पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग निजी खर्चे पर इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। वह अपनी निशानेबाजी अकादमी गन फोर ग्लोरी की तरफ से खेल रहे थे।
Post a Comment