Header Ads

रुड़की : गोरखा समाज कल्याण समिति का निशुल्क गोर्खाली ढाका टोपी वितरण समारोह, सारिका प्रधान को सम्मान



रुड़की /देहरादून : गोरखा समाज कल्याण समिति ने रविवार को रुड़की के बोट क्लब के निकट पंचशील भवन में नि:शुल्क गोरखा ढाका टोपी वितरण समारोह का आयोजन किया। इस दौरान ढाई सौ से अधिक लोगों को टोपी बांटी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री सारिका प्रधान और पंडित पीताम्बर शास्त्री ने दीप जलाकर किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने अतिथियों को फूल माला और शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सारिका प्रधान ने इस दौरान कहा कि टोपी गोरखा समाज की पहचान है। इसे बहादुरी का प्रतीक माना जाता है। इस दौरान कार्यक्रम के संरक्षक अनिल कक्कड़, सूर्य विक्रम शाही तथा सचिव मीना राणा ने भी टोपी का महत्व बताया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को टोपी भेंट की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष सूबेदार मेजर बुद्धि सिंह राणा, सचिव कमल राणा, जीबी थापा, जसवंत सिंह, राजन थापा, सुनील राणा, बहादुर थापा, प्रेम सिंह, राम सिंह थापा, मनोहर पंती, बालकिशन, विमला थापा, पवन खड़का, डीबी शर्मा आदि मौजूद रहे।








Powered by Blogger.