Header Ads

देहरादून : कैप्टन दल बहादुर थापा की स्मृति में उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति मनाएगी शहीदी दिवस



देहरादून : आजाद हिन्द फ़ौज के शहीद कैप्टन दल बहादुर थापा की स्मृति में देहरादून में उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति द्वारा 3 मई को 73वां शहीद दिवस के रूप में मनाया जायेगा। समिति की मीडिया प्रभारी पूजा सुब्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरखा लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) शक्ति गुरुंग और राम सिंह प्रधान के अलावा कैंट से विधायक हरबंश कपूर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेेंगे। इस दिन गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गा मल्ल पार्क में सुबह 10:30 बजे एक सादे समारोह में शहीद कैप्टन दल बहादुर थापा को श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे तथा प्रार्थना सभा भी आयोजित की जायेगी। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता संग्राम में आजाद हिंद फौज के प्रखर योद्धा रहे कैप्टन दल बहादुर को 3 मई, 1945 को अंग्रेज सरकार ने दिल्ली के लाल किले में आजादी का बिगुल फूंकने के कारण फांसी दी गयी थी।
Powered by Blogger.