एशियाई चैंपियनशिप में गोरखा बॉक्सर शिव थापा का धमाल, सेमीफाइनल में एंट्री के साथ मैडल किया पक्का
ताशकंद : सहित भारत के तीन मुक्केबाजों ने आज यहां एशियाई चैंपियनशिप में अपने पदक पक्के करने के साथ ही विश्व चैंपियनशिप के लिये भी क्वालीफाई किया। चौथी वरीयता प्राप्त शिव थापा ने एशियाई चैंपियनशिप में अपने लिये लगातार तीसरा पदक पक्का किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपै के चु इन लाई को हराया। थापा ने 2013 में स्वर्ण आेर 2015 में कांस्य पदक जीता था और आज के मुकाबले में उन्होंने शुरू से दबदबा बनाये रखा। जवाबी हमले का उनका तरीका बेहतरीन था। उनका अगला मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त चिनजोरिग बातारसुख से होगा। गौरव विधूड़ी (56 किग्रा) हालांकि चीन के दूसरे वरीय जियावेई च्यांग से 2-3 से हार गये। वह हालांकि अब भी अगस्त सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिये उन्हें बाक्स आफ में जापान के रियोमेई तनाका को हराना होगा। तनाका क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान के तीसरे वरीय कैरात येरालियेव से हार गये थे।
Post a Comment