Header Ads

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद 3 गोरखा जवानों का सुबाथू में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि



सुबाथू :आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए गोरखा सैनिकों की बीते बुधवार को सुबाथू में पूरे सैन्य व राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। इस दौरान शहीदों के परिजनों सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कृतज्ञ प्रदेशवासियों की ओर से शहीद सैनिकों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। पार्थिव देह आर्मी के स्पेशल विमान से सुबाथू पहुंचाई गई थी। 4 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू के 40 वर्षीय हवलदार दमर बहादुर पुन, 38 वर्षीय हवलदार गिरीश गुरुंग तथा 23 वर्षीय राइफलमैन रॉबिन शर्मा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। हालांकि शहीदों की पार्थिव देह बीते मंगलवार रात को ही आर्मी के स्पेशल विमान से सुबाथू पहुंचाई गई थी। सुबाथू से जवानों की देह को आर्मी कमांड चंडी मंदिर रखा गया। इसी बीच मंगलवार रात को शहीदों के परिजन भी नेपाल से सुबाथू पहुंच गए थे। सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप, डीसी राकेश कंवर, एसपी अंजुम आरा, एडीसी संदीप नेगी, विनोद सुल्तानपुरी सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों मौजूद रहे।




Powered by Blogger.