Header Ads

गोरखा IPS ऑफीसर संजय राना बनेंगे मध्यप्रदेश IPS एसोसिएशन के नए प्रेसीडेंट, ऐलान एक-दो दिन में


दीपक राई 
भोपाल। मध्यप्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष का ऐलान एक-दो दिन में हो सकता है। इस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखा मूल के सीनियर IPS संजय राना होंगे। संजय राना अभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) पद पर पोस्टेड है। इसके लिए आईपीएस अफसरों ने वोटिंग कर दी है। वोटिंग के परिणाम एक-दो दिन में घोषित कर दिए जाएंगे। खबरों के अनुसार इस बार सभी ने पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के महाप्रबंधक संजय राना को अध्यक्ष के लिए वोट दिया है। इस चुनाव में कोई भी उम्मीदवार नहीं होता। आईपीएस अफसर अपनी पसंद का वोट किसी भी अफसर को दे सकते हैं। इसमें से सबसे ज्यादा वोट जिस अफसर को मिलते हैं, उन्हें एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना लिया जाता है। गोरखा समाज के अपने आईपीएस अफसर संजय राना मूलत: देहरादून के नैशविले क्षेत्र के रहने वाले है। वह 1986 बैच के आईपीएस ऑफिसर है। दबंग आईपीएस ऑफिसर की छवि वाले संजय राना इससे पूर्व रायपुर में एसपी, ग्वालियर और इंदौर रेंज में आईजी एवं गृह विभाग में बतौर सचिव कार्य कर चुके है। संजय राना की धर्मपत्नी वीरा राना भी मध्य प्रदेश शासन में वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर है। वर्तमान में वीरा प्रिंसिपल सैक्रेटरी के पद पर कार्य कर रही है।
Powered by Blogger.