बंगाल के गोरखा विरोधी मंत्री इन्द्रनील सेन के खिलाफ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दर्ज कराई सदर थाने में शिकायत
दार्जिलिंग : विवादित बयानों के चलते पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता और ममता बनर्जी कैबिनेट के दिग्गज मंत्री इन्द्रनील सेन के खिलाफ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने शिकायत दर्ज कराई है. दार्जिलिंग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा था चारों नगरपालिकाओं में तृणमूल कांग्रेस का फूल खिलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद गोरखा जनुमक्ति मोर्चा सुप्रीमो विमल गुरुंग, पार्टी महासचिव रोशन गिरी और अन्य नेताओं को बक्शे में डालकर पहाड़ से खदेड़ा जाएगा. गोरखा जनुमक्ति मोर्चा के समर्थकों ने ममता के मंत्री के खिलाफ 6 मई को रैली निकाली थी जो शहर से होते हुए सदर थाने पहुंची थी. समर्थकों ने सदर थाने में मंत्री इंद्रनील सेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आपको बता दें कि इसी महीने के 14 तरीक को दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में निकाय चुनाव होने वाले है. चुनावों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. पुलिस ने रोड मार्च शुरू कर दिया है और हर आने जाने वाली गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है. यह चुनाव ममता बनर्जी की पार्टी के लिए काफी अहम है. पिछले साल राज्य में शानदार जीत दर्ज करने वाली तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में होने वाले निकाय चुनाव भी जीतना चाहेगी.
Post a Comment