Header Ads

मंत्री अहलूवालिया बोले, ममता सरकार डरा रही है जनता को, केंद्रीय योजना लाभ से कर रही है लोगों को वंचित



सिलीगुड़ी : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पिछले 25 अप्रैल को नक्सलबाड़ी से शुरू जनसंपर्क अभियान के बाद भाजपा की ओर से जगह-जगह कार्यक्रम करने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं विभिन्न दलों के समर्थक भाजपा में शामिल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को विभिन्न दलों के सैकड़ों समर्थक भाजपा में शामिल हुए। इन सबको केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री तथा दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद एसएस अहलूवालिया ने पार्टी का झंडा देकर शामिल कराया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरे प्रगति पर है। केंद्रीय योजनाओं का लाभ देश की जनता को मिले, इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। केंद्रीय योजनाओं का लाभ दार्जिलिंग जिले के समतल व पहाड़ पर लोगों को मिले, इसके लिए वह अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं करना चाहती है। राज्य की तृणमूल सरकार की मनमानी से राज्य की जनता का नुकसान हो रहा है। नक्सलबाड़ी के जिस आदिवासी दंपती राजू महली व उसकी पत्नी गीता महली के घर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भोजन ग्रहण किया था, बाद में उस परिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल करा लिए जाने के मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहाकि तृणमूल सरकार राज्य की जनता को डरा धमका रही है। जनता खुद इसका जवाब तृणमूल कांग्रेस को देगी। इस मौके पर भाजपा सिलीगुड़ी जिला कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Powered by Blogger.