Header Ads

CBSE RESULTS : ड्राईवर पापा की गोरखा बेटी सुष्मिता राना कॉमर्स सब्जेक्ट में झारखंड की टॉप लिस्ट में शामिल


वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
रांची :
मुश्किल परिस्थितियों में भी कभी हार ना मानने वाले गोरखा समाज की बेटी सुष्मिता राना ने झारखंड राज्य में 12वीं कक्षा में कॉमर्स सब्जेक्ट में 92.6 प्रतिशत अंक लाकर टॉप रैंक में अपना नाम शुमार किया है। सुष्मिता के पिता आरबी राना झारखंड राज्य के चीफ जस्टिस के ड्राईवर है। गुरुनानक स्कूल में पढ़ने वाली सुष्मिता बताती है कि पापा रोज सुबह आठ बजे ड्यूटी पर निकल जाते है और कभी रात के अब 9 बजे या 11 बजे घर लौटते है। अब सुष्मिता की है कि एक दिन बड़ा बैंक अफसर बनकर अपने पापा को चीफ जस्टिस से बड़ी गाड़ी में घुमाऊं।   अब सुष्मिता सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन करके बैंक अधिकारी बनना चाहती है। सुष्मिता की मां दुर्गा राना हाउसवाइफ है। सुष्मिता का परिवार पिछले 30 सालों से रांची शहर में रह रहा है। वह मूलत: नेपाल के गोरखा जिले के रहने वाले है। सुष्मिता को खाना बनाने का खूब शौक है। वह जब भी समय मिले तो अपने पापा की फेवरेट वेज पुलाव बनाना नहीं भूलती है।
Powered by Blogger.