अब ममता बनर्जी CM बनकर नहीं, बल्कि पहाड़ में TOURIST बनकर आएंगी: बिमल गुरुंग, PHOTOS
दार्जिलिंग : गोरखालैंड बनाम बंगाल के मुद्दे पर बिगुल फूंकते हुए पहाड़ के तीन नगरपालिकाओं के चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में मोर्चा पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है। आज दोपहर गोजमुमो ने गोरखालैंड की मांग को सामने रखकर अंतिम चुनावी सभा में पूरी ताकत झोंक दी है। इस दिन शहर के मोटर स्टैंड में 32 नंबर वार्ड के प्रत्याशी के समर्थन चुनावी सभा का आयोजन किया गया था। जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख विमल गुरूंग ने कहा कि गत 18 जुलाई 2011 साल में जीटीए का समझौता हुआ था। उस समझौते में गोरखालैंड के प्रयोग होने से उसी दिन से मुख्यमंत्री के साथ नोंक झोंक शुरू हो गया। उन्होंने अब ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनकर नहीं, बल्कि पहाड़ में पर्यटन बनकर आएंगी।
बिमल गुरुंग ने आगे कहा कि टाईगर हिल्स जैसे धार्मिक स्थल में राज्य सरकार भवन निर्माण करा रही है। यह बहुत गलत है। मुख्यमंत्री गोरखाओं के बारे में सोचने से पहले अपनी भूल देखें। बंगाल में अब कमल फूलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि 14 मई के दिन लोग सूर्य की किरण में वोट देकर मोर्चा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं। कालिम्पोंग में अल्पसंख्यक उपर तृणमूल कांग्रेस नेता द्वारा दिए गए बयान पर विमल काफी भड़क गए। उन्होंने कहा कि सदियों से गोरखा और अल्प संख्यक जाति मारवाड़ी, बिहारी, मुस्लिम, इसाई व सिख के लोग एक साथ रहते आ रहे है। ममता बनर्जी के कारण अब कंचनजंघा पर भी नजर लग गया है। इस दिन सभा में महासचिव रोशन गिरि, सह सचिव विनय तमांग, शरद राई, डी के प्रधान उपस्थित थे।
Post a Comment