DEAR माया : जोरदार स्टोरी के साथ जीवंत अभिनय से नेपाली बेटी मनीषा कोइराला की बॉलीवुड में होगी कमबैक
अकेले रह जाने का डर, शायद इंसान का सबसे बड़ा डर होता है. इस पर भी अकेली औरत होना! हिंदुस्तान में तो इस बात से तौबा ही कर लो. फिर भी अगर कोई औरत अकेला होना चुनती है तो यह हिम्मत का काम कहा जाएगा. अपने समाजशास्त्रीय विश्लेषण को हम यहीं पर रोक दें और इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो कोई अभिनेत्री ऐसी औरत की भूमिका करना चुनती है तो यह समझदारी भरा कदम कहा जाएगा. नेपाली बेटी मनीषा कोइराला ने यही समझदारी भरा कदम बढ़ाया है. ट्रेलर देखते ही आपको सबसे पहले इसी बात का एहसास होता है कि अपने दौर की एक बेहद काबिल अभिनेत्री को कमबैक करने के लिए ऐसी फिल्म की ही जरूरत होती है.
फिलहाल ट्रेलर फिल्म की तकरीबन पूरी कहानी कहता नजर आ रहा है. किसी पहाड़ी इलाके के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां एना और इरा वहां की एक महिला माया की जिंदगी में दिलचस्पी लेने लगती हैं. ये दोनों किशोर लड़कियां माया की उदास जिंदगी में कुछ रंग भरना चाहती हैं और इस गरज माया के नाम खत लिखना शुरू करती हैं. ये खत किसी अनजान प्रेमी की तरफ से लिखे जाते हैं और इस प्रेमी को खोजने के लिए आखिरकार माया अपना सबकुछ बेचकर कहीं चली जाती है. अच्छे इरादे से की गई एक छोटी सी शरारत का ऐसा बड़ा और गंभीर नतीजा देखकर दोनों लड़कियां परेशान हो जाती हैं. इस बात का असर उनकी दोस्ती पर भी पड़ता है और वे अलग हो जाती हैं. छह साल बाद एना अपनी दोस्त इरा और माया को दोबारा खोजती है. यह सब कुछ ट्रेलर हमें बता जाता है और इसके बाद फिल्म में देखने के लिए सिर्फ एक ही चीज बाकी रह जाती है - माया का मिलना.
अपने पिछले दौर में ‘दिल से’, ‘लज्जा’ और ‘बॉम्बे’ जैसी फिल्मों की नायिका मनीषा कोइराला सिर्फ स्क्रीन पर फाइटर वुमैन नहीं हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को भी हराया है. इस दौरान मनीषा अपने नाम के जरिए कैंसर के प्रति जितनी जागरुकता जगा सकती थीं, उतनी कोशिश उन्होंने पूरी ईमानदारी से की है, और भले ही वह गंजे सिर पब्लिक में दिखने जैसी छोटी-छोटी सी बातों के जरिए क्यों न हो.
इस ट्रेलर मनीषा एक अधेड़ उम्र की अकेली (साहसी!) रहने वाली महिला की भूमिका में विश्वसनीय नजर आ रही हैं. ट्रेलर उनकी भूमिका के बारे में बहुत कुछ बता देता है सो आपको अंदाजा लगाने में ज्यादा मुश्किल नहीं होती कि वे फिल्म में क्या-क्या करती दिखेंगी. हां, इन झलकियों से उनकी वापसी तय दिखती है. इस वापसी के क्रम में उनकी अगली फिल्म भी लगातार चर्चा में है. यह संजय दत्त की बायोपिक है जिसमें संभवतः वे नरगिस के किरदार में नजर आने वाली हैं.
पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच चल रही तमाम गहमागहमी के बीच एक और पाकिस्तानी कलाकार इस फिल्म से बॉलीवुड में पांव रखने जा रही है. फिल्म में एना की मुख्य भूमिका करने वाली मदीहा इमाम पाकिस्तान की मशहूर वीजे हैं. वीजे मदीहा सोलह साल की लड़की के रोल में प्यारी लग रही हैं. ट्रेलर में शामिल कुछ दृश्य बताते हैं कि एक्टिंग के मामले में भी उनकी बुनियाद मजबूत है. उनकी दोस्त इरा की भूमिका में ‘फेमिना स्टाइल दिवा 2015’ श्रेया सिंह चौधरी हैं. टीवी एड्स में नजर आने वाला यह चेहरा लोगों को जाना पहचाना सा लगेगा. ट्रेलर में श्रेया सिर्फ चहकती-चमकती हैं, बाकी वे और क्या करेंगी यह फिल्म देखने पर पता चलेगा.
‘लव आज कल’, ‘जब वी मेट’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी सुनयना भटनागर इस फिल्म की लेखिका और निर्देशक हैं. उनकी फिल्म की यह झलक लुभा रही है. हालांकि ट्रेलर देखकर यह सवाल भी जेहन में उठता है कि कहानी इतनी खोल के दिखा देने के बाद भी क्या फिल्म में ऐसा कुछ कमाल का बचा होगा जिसके लिए यह देखी जा सके! वैसे हो सकता है फिल्म ने कहानी की सिर्फ एक ही परत दिखाई हो, बाकी फिल्म के लिए बचाई गई हों. फिलहाल लगभग तीन मिनट का यह ट्रेलर बताता है कि डियर माया किसी की वापसी है, तो किसी की एंट्री. इसके अलावा यह क्या है, जानने के लिए आपको सिनेमाघर आना चाहिए - हम नहीं - ऐसा ट्रेलर कहता है.
Post a Comment