गोरखालैंड को लेकर कोलकाता में बहुप्रतीक्षित वार्ता बेनतीजा, 12 सितंबर को होगी अगली बैठक
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
कोलकाता : 78 दिनों से दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में लगातार आंदोलन होने के बाद आज कोलकाता में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित पहाड़ ने राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहुप्रतीक्षित "वार्ता" बेनतीजा रही। सूत्रों के अनुसार बैठक में ममता ने वहां पर मौजूद सभी गोर्खाली नेताओं को स्पष्ट कहा कि वह और उनकी सरकार पृथक गोरखालैंड राज्य के समर्थन में नहीं है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पहाड़ के डेवलोपमेन्ट बोर्ड के प्रमुखों एवं हिल TMC के नेताओं से भी अलग बैठक कर रही है। मुख्यमंत्री ममता ने आज हुए वार्ता को सकारात्मक बताते हुए कहा है कि आखिर बातचीत शुरू हो गयी है, जो राज्य के विकास के लिए अच्छा संकेत है। अब सिलीगुड़ी में अगली बैठक का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा। इसी के साथ गौरखालैंड मूवमेंट कॉर्डिनेशन कमेटी (GMCC) ने भी रविवार को होने वाली अपनी बैठक को रद्द कर दिया है।
Post a Comment