Header Ads

गोरखालैंड पर पहाड़ के नेताओं का अभूतपूर्ण एकता प्रदर्शन, बोले "ONLY GORKHALAND", बैठक की A to Z बातें


वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
कोलकाता : गोरखालैंड राज्य के लिए आज पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को करारा जवाब देते हुए पहाड़ के सभी राजनीतिक पार्टियों ने एक सुर में कहा कि गोरखालैंड पर सभी एकमत है। आज शाम मुख्यमंत्री आवास में करीब 4 बजे शुरू हुए बहुप्रतीक्षित "वार्ता" में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह गोरखालैंड राज्य के लिए तैयार नहीं है और ना ही यह अधिकार उनके पास है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य गठन का मामला राज्य सरकार का नहीं बल्कि केंद्र सरकार का अधिकार क्षेत्र है।

78 दिनों से चल रहे बंद को समाप्त करने की ममता की अपील
बैठक में मौजूद पहाड़ के सभी दलों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 78 दिनों से जारी बंद को समाप्त करने के लिए भी अपील की। उन्होंने कहा कि वह किसी भी सूरत में पहाड़ में दमन नहीं करना चाहती है और ना ही कोई चीज पहाड़ी जनता पर थोपने का उनका मन है। उन्होंने कहा कि वह लोकतंत्र में भरोसा रखती है, इसलिए वह वार्ता को इसके लिए सही मार्ग मानती है।

पहाड़ के सभी दल गोरखालैंड मुद्दे पर एकजुट : बिनॉय तामंग
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता बिनॉय तामंग ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी समेत पहाड़ की सभी पार्टी गोरखालैंड राज्य की मांग से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सभी गोरखालैंड राज्य के किए एकजुट है। बिनॉय तामंग ने आज मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग, आंदोलनकारियों पर चल रहे क्रिमिनल केस हटाने और हाल ही में हुए पहाड़ में बम ब्लास्ट के घटनाओं की NIA या CBI जांच की मांग सामने रखी।

कल पहाड़ की सभी राजनैतिक पार्टियों करेगी बैठक, बनाएंगे योजना
कल के दिन पहाड़ की सभी राजनैतिक पार्टियां एकसाथ मिलकर एकता का प्रदर्शन करते हुए एक बैठक करने जा रहे है। जहां पर आगामी योजना के लिए आपसी सहमति बनाने के प्रयास किये जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में बंद समेत अनेक मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है।

12 सितंबर को सिलिगुड़ी में होगी अगली वार्ता
आज की बैठक के बेनतीजा रहने के बाद बातचीत प्रक्रिया के तहत आगे भी इस तरह की वार्ता की पहल की जाएगी। अब 12 सितंबर को सिलिगुड़ी के उत्तरकन्या में दोपहर 3 बजे अगली वार्ता की योजना है। उम्मीद है कि इस आगामी बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा सुप्रीमो बिमल गुरुंग भी साथ नजर आ सकते है।


Powered by Blogger.