बकलोह : 150 साल पुराने राधा कृष्णा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गोर्खाली हरितालिका तीज, PHOTOS
बकलोह : हिमाचल प्रदेश के गोरखा बहुल क्षेत्र बकलोह में गोर्खाली हरितालिका तीज उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय राधाकृष्ण मंदिर में नेपाली बाजे (पंडित) दामोदर प्रसाद शर्मा ने कथा प्रवचन कार्यक्रम भी किया। बड़ी संख्या में क्षेत्र की गोर्खाली समाज की महिलाएं साज-श्रृंगार करके सुहागन की भेषभूषा में मंदिर में तीज के गीत गाते हुए नजर आई। गौरतलब है कि इस मंदिर में विगत 150 सालों से अधिक समय से नेपाली बाजे द्वारा पूजा-अर्चना किया जा रहा है। यह मंदिर स्थानीय समाजसेवी जीतेंद्र सिंह राना के पूर्वजों ने भाई राना बाबा की याद में इसका निर्माण किया था। इस मंदिर में दुर्गा माता, राधा, कृष्णा, भगवान शिव के साथ शनिदेव एवं साईं बाबा की मूर्तियां स्थापित है।
Post a Comment