Header Ads

देहरादून : धूमधाम से मनाया गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला 2017, PHOTOS-VIDEO देखें


ईश्वर थापा
वीर गोरखा न्यूज़ पोर्टल
देहरादून : हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वाधान में स्थानीय महेंद्र ग्राउंड पर गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्सव में पतंजलि आयुर्वेद पीठ के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण जी मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उनके अलावा कार्यक्रम में टिहरी की सांसद राज्य लक्ष्मी शाह, ऋषिकेश के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और महापौर एवं धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे।

नेपाल से आए कलाकारों ने समां बांधा
तीज उत्सव कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से नेपाल से आए लोक गायिका ज्योति लोहानी और हेमंता भट्टराई ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों का मन जीता। सभी दर्शक सुरमधुर नेपाली लोकगीत पर थिरकते हुए नजर आए।

दून के गोरखा कलाकारों ने दी बेहतरीन प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में नया गाँव, अनारवाला, भारतीय मगर समाज समिति देहरादून, नीतू आले ग्रुप, रायवाला डांस ग्रुप, मनीषा ग्रुप तेलपुरा के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इसमें ठाकुरपुर को टोली live में प्रथम एवं मगर समाज समिति को द्वितीय तथा ब्राहमण समाज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

मौजूद रहे समाज के अनेक गणमान्य लोग
इस शानदार जलसे में गोर्खाली समाज के अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद रही। जिनमें लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) राम सिंह प्रधान, कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापा थापली, कर्नल (रिटायर्ड) बीएम थापा, भगवान सिंह छेत्री, मगर समाज समिति के अध्यक्ष कर्नल (रिटायर्ड) डीबी थापा, पूर्व IAS मंजुला कार्की, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, सुषमा प्रधान, मीनू छेत्री, गोरखा उपजातीय समन्वय समिति के अध्यक्ष कमल कुमार राई, समाजसेवी सारिका प्रधान, जोगेंद्र शाह प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्वा सिंह, उमा इंदिरा उपाध्याय और पूजा सुब्बा ने बखूबी सम्भाला। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह और वंदना ठाकुर भी कार्यक्रम के दौरान बड़ी तादाद में आए मीडियाकर्मियों से बेहतर तालमेल दिखाते हुए नजर आए वहीं पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था का कार्य कमला थापा ने शानदार तरीके से क्रियान्वित किया।




































गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला : वीडियो झलकियां 


Powered by Blogger.