Header Ads

जंतर-मंतर में 27 अगस्त को GSSS के गोरखालैंड सपोर्ट में अनशन समय पर, प्रशासन की तरफ से हरी झंडी


वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली :
डेरा प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए हिंसा के बीच गोरखालैंड समर्थकों के लिए राहत की खबर है। राजधानी में कई जगह धारा 144 लगाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कल रविवार को जोंगे वाले प्रस्तावित अनशन पर मुश्किलें आए और वह टल जाए। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के साथ-साथ गोरखालैंड राज्य के लिए एक दिनी भूख हड़ताल भी नियत समय पर ही आयोजित किया जाएगा। उम्मीद है कि हजारों की संख्या में कल देशभर से लोग दिल्ली के जंतर - मंतर पर गोरखा एकता के किए जुटेंगे।

कल के सुरक्षा सम्बन्धी अटकलों के बीच वीर गोरखा न्यूज पोर्टल ने नई दिल्ली डीसीपी ऑफिस और स्थानीय जंतर-मंतर क्षेत्र के एसएचओ अशोक कुमार से बात की। इंस्पेकर कुमार ने बताया कि नई दिल्ली में धारा 144 नहीं है। जंतर-मंतर पर गोरखालैंड के समर्थन में होने वाली प्रस्तावित रैली, अनशन और भूख हड़ताल किसी भी प्रकार की पाबन्दी नहीं है। 

उत्तर भारत के गोरखालैंड समर्थक रह सकते है अनुपस्थित
उत्तर भारत के 5 राज्यो में लगातार कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के चलते जम्मू एवं हिमाचल के गोरखालैंड समर्थक कल सुबह 10 बजे होने वाले कार्यक्रम में शायद उपस्थित ना हो पाए। जम्मू एवं हिमाचल से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली पहुँचने में कड़ी सुरक्षा बाधक साबित हो रही है।

Powered by Blogger.