दार्जिलिंग बम ब्लास्ट की GJM ने की कड़ी निंदा, मोर्चा को बदनाम और आंदोलन समाप्त करने का षडयंत्र बताया
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
दार्जिलिंग : शुक्रवार मध्य रात्रि में दार्जिलिंग के सुपर मार्केट परिसर में हुए बम ब्लास्ट की घटना का गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने घोर निंदा और प्रतिवाद किया है। मोर्चा के सह -सचिव विनय तामंग ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि उक्त ब्लास्ट की घटना गोरखालैंड आंदोलन को समाप्त करने के लिए सुनियोजित ढंग से रचा हुआ एक षडयंत्र है। इसलिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा इस बम ब्लास्ट काण्ड की जांच के लिए उच्च स्तरीय निरीक्षण कमेटी ( High Level Enquiry Committee) के गठन का शीघ्र से शीघ्र निष्पक्ष रूप से मांग करती है। तामंग ने विज्ञप्ति के माध्यम से आगे कहा कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व को बदनाम करने के लिए और दार्जिलिंग पहाड़ की शांति श्रृंखला को भंग करने के उद्देश्य से उक्त घटना घटित करने वाले कतिपय लोगों के बारे में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के पश्चात इस पर स्पष्ट खुलासा करना चाहिए।
अगणतांत्रिक पद्धति का सदैव विरोध : मोर्चा
पत्र में आगे कहा गया है कि मोर्चा अपने स्थापना काल से ही गणतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करता आया है और हाल ही में जारी गोरखालैंड आंदोलन को भी गणतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए मोर्चा कटिबद्ध है। मोर्चा कभी भी किसी भी प्रकार के अगणतांत्रिक पद्धति का घोर विरोध करता है और उसे कभी भी समर्थन नहीं देता है।
पहाड़ की जनता से शांति बनाए रखने की अपील
तामंग ने आगे कहा कि सम्पूर्ण पहाड़ के जनता को मोर्चा दिग्भ्रमित एवं आतंकित ना होने और शान्ति श्रृंखला बनाए रखने की अपील करता है इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी शान्ति कायम रखने की पहल करे, इसके लिए भी मोर्चा निवेदन करता है।
GJM सुप्रीमो बिमल गुरुंग ने की NIA जांच की मांग
दार्जिलिंग के मुख्य बाजार और सदर बाजार पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर हुए इस बम ब्लास्ट की घटना के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सुपरविजन में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की है।
Post a Comment