दार्जिलिंग में बंगाल पुलिस के लाठीचार्ज में शहीद हुए 48 वर्षीय रोमिला राई को दी गई हार्दिक श्रद्धांजलि
जैक्सन पुरण गिरी
वीर गोरखा न्यूज़ पोर्टल
दार्जिलिंग : गोरखालैंड आंदोलन के लिए गत दिनों शहीद हुई पहाड़ की बेटी 48 वर्षीय रोमिला राई को आज हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व दार्जिलिंग में बंद जारी रखने के समर्थन में निकाली गई प्रदर्शन रैली में बंगाल पुलिस द्वारा यकायक आक्रमक रूप से की गई लाठी चार्ज में रोमिला को सिर में गंभीर चोट आई थी जिसके बाद उनका निधन हो गया था। दार्जिलिंग का पूरा पहाड़ एवं उनके रहवासी रोमिला के बलिदान को आज याद कर रहा है।





Post a Comment