दावा भूटिया मर्डर : दिल्ली के जंतर-मंतर में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन, सांसद से भी नाराज

पूरण गिरि
नई दिल्ली : आज दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद के 80 के दिन पूरे हो चुके है और बंगाल सरकार की काली नीति के कारण पहाड़ में अशांति व्याप्त है। गोरखालैंड आंदोलन के नाम पर संविधानिक दायरे पर प्रदर्शन कर रहे साधारण गोर्खाली जनता के ऊपर बिना किसी कारण बंगाल पुलिस सरेआम गोली ठोक कर हत्या पर हत्या किए जा रही है। आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गोर्खाली समाज के ऊपर अत्याचार कर रही है। उसके विरोध में नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर में भारी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दमनपूर्ण नीति और हत्यारी सरकार की नारेबाजी के बीच उनका पुतला दहन किया गया। वहीं इसके अलावा दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलूवालिया पर भी नाराजगी जताते हुए दिल्ली क्षेत्र के आसपास रहने वाले गोर्खाली समाज ने उनका भी पुतला जलाया।
Post a Comment