Header Ads

गोरखालैंड आंदोलन के शहीद दावा भूटिया का पार्थिव शरीर कालिम्पोंग के लिए रवाना, PHOTOS


पूरण गिरी
वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
कालिम्पोंग : सूत्र के अनुसार आज गोरखालैंड आंदोलन में अमर शहीद दावा भूटिया का पार्थिव शरीर नामची से कालिंपोंग शहर के लिए रवाना हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूटिया के पार्थिव शरीर को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के समर्थक कालिम्पोंग के लिए रवाना हो चुके हैं। साथ ही मोर्चा की तरफ से कालिम्पोंग वासियों को अपील की जा रही है कि वह शहर में आती दावा भूटिया के अंतिम यात्रा में शामिल रहे।






Powered by Blogger.