देहरादून के नन्हें गोरखा टैलेंट आकाश थापा का सोनी चैनल के सुपर डांस प्रतियोगिता में सिलेक्शन, PHOTOS
ईश्वर थापा
वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
देहरादून : राजधानी देहरादून शहर के इंद्रपुरी फॉर्म निवासी 9 वर्षीय आकाश थापा का Sony चैनल में आगामी 30 सितंबर से प्रसारित होने वाले सुपर डांसर कंपटीशन हेतु 14 अक्टूबर को मुंबई के मेगा ऑडिशन के लिए सिलेक्शन हो गया है। आकाश के इस सिलेक्शन के लिए समस्त देहरादून के गोर्खाली समाज के लोग बेहद खुश हैं। आकाश कक्षा आठ में आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंट टाउन देहरादून में अध्ययनरत है। उनके पिता आर्मी में हवलदार के पद से रिटायर हुए एवं उनका नाम दीपक थापा है । वर्तमान में दीपक जी डिफेन्स मिनिस्ट्री के डीएससी में सेवारत है।आकाश मां मीना थापा ग्रहणी है। बेहद प्रतिभाशाली आकाश थापा जिले और प्रदेश स्तर पर अनेक डांस प्रतियोगिता में 9 से अधिक पुरस्कार जीत चुके हैं। देहरादून के इस गोरखा प्रतिभा को वीर गोरखा न्यूज़ पोर्टल की तरफ से भविष्य के लिए अनेकों शुभकामनाएं।
Post a Comment