देहरादून के गोर्खाली समाज ने किया परमवीर चक्र विजेता मेजर धन सिंह थापा को पुण्यतिथि पर याद, VIDEO
वीर गोरखा न्यूज़ पोर्टल
देहरादून : गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गा मल्ल योगा पार्क के करीब से गुजरता हुआ मेजर धन सिंह मार्ग शहर की गोर्खाली समुदाय द्वारा शाम के समय गुलजार हो उठा। आज परमवीर चक्र विजेता गोरखा गौरव मेजर धन सिंह थापा की पुण्यतिथि का अवसर था, जिसमें देहरादून के गोर्खाली समाज के लोगों ने कैंडल जलाकर अपने परमवीर चक्र विजेता धन सिंह थापा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि आज ही के दिन 2005 में पुणे में धन सिंह थापा जी का निधन हुआ था।थापा को सन 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध के दौरान अदम्य साहस एवं वीरता का प्रदर्शन करने के लिए देश के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र प्रदान किया गया था। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले धन सिंह थापा एकमात्र गोरखा व्यक्ति है, जिन्होंने परमवीर चक्र पुरस्कार जीता है।
देहरादून का गोर्खाली समाज ने उन्हें याद करते हुए मानता है कि आज का युवा वर्ग उनसे प्रेरणा लेकर भविष्य में आगे बेहतर करने के लिए प्रेरित रहता है। साथ ही वर्तमान पीढ़ी अपने गोरखा गौरव धन सिंह थापा के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए सदैव उनका कृतज्ञ रहता है। श्रद्धांजलि सभा में मौन रखकर मेजर थापा कर स्मरण किया गया। इस दौरान गोर्खाली सुधार सभा की उपाध्यक्ष पूजा सुबह, सभा की प्रबंधक प्रभा शाह, सभा के सचिव मधुसूदन शर्मा, सबकी सहेली फाउंडेशन ट्रस्ट की सुनीता क्षेत्री मंजू कार्की, माया पवार, गोरखा उपजातीय समन्वय समिति के अध्यक्ष कमल कुमार राई, पुरोहित वाला जन कल्याण समिति के नरेश घले, रवि थापा, आगाज के जेपी मैठाणी, पुनम गुरुंग, कविता क्षेत्री, विनीता क्षेत्री समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment