Header Ads

दिल्ली : आगामी 24 नवंबर को संसद की ओर रैली कार्यक्रम के लिए GSSS द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान, PHOTOS


वीर गोरखा न्यूज पोर्टल 
नई दिल्ली : गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति (GSSS) द्वारा आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में आगामी 24 नवंबर के दिन गोरखालैंड़ पृथक राज्य के मांग के समर्थन में संसद में होने वाली गोर्खाली समाज की विशाल रैली को लेकर सघन जनसंपर्क चलाया गया। GSSS की टोली द्वारा कई समूहों में स्थानीय गोर्खाली समुदाय को 24 नवंबर के संसद तक के रैली कार्यक्रम में शिरकत लेने की अपील भी की गयी। उम्मीद की जा रही है कि आगामी 24 नवंबर के दिन भारतवर्ष के सम्पूर्ण गोर्खाली समाज-संस्था एक साथ एकता का परिचय देते हुए संसद की ओर एक विशाल रैली का आयोजन करते हुए गोरखालैंड राज्य की मांग को मजबूत करना है।











No comments

Powered by Blogger.