Header Ads

देहरादून : 24 नवंबर की संसद तक रैली में समर्थन जुटाने GSSS टोली पहुँची गोर्खाली सुधार सभा



वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून : गोरखालैंड पृथक राज्य की मांग के लिए राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से गोरखालैंड़ संयुक्त संघर्ष समिति (GSSS) की टीम आज देहरादून पहुंची। GSSS के सदस्य सीधे राज्य के गोर्खाली समाज के सबसे बड़े संस्था गोर्खाली सुधार सभा पहुंचे। वहां पर अध्यक्ष समस्त कार्यकारिणी एवं अन्य जनप्रतिनिधि से मुलाकात कर GSSS की टीम ने एक बैठक में भी हिस्सा लिया। सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने आश्वासन दिया कि भारत तथा गोरखा समुदाय के लिए गोर्खाली सुधारु सभा सदैव तत्पर रहता है। थापा ने आगे कहा कि आगामी आने वाले अंतरिम सभा मे चर्चा कर आवश्यक सहायता देने की बात कही। GSSS की टीम ने कहा कि आगामी 24 नवम्बर को पांच लाख समर्थक दिल्ली पहुंच कर संसद रैली को अपना समर्थन देंगें। गौरतलब है कि GSSS की जनसम्पर्क प्रतिनिधि मंडल ने भारत के सभी राज्यों मे जाकर समर्थन जुटाने का अभियान चलाया हैं। टीम में मुख्य रूप से सघन मुक्तान, विनीता लेप्चा, उत्तम छेत्री, डीके  प्रधान, रंजू परियार आदि शामिल थे। सभा में इस अवसर पर गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, AIGEWA राजेन मुखिया, देहरादून गोरखा उपजातीय समन्वय समिति के अध्यक्ष कमल कुमार राई समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.