Header Ads

छोटी सी चाय बेचने वाली नेपाली लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, लाखों ने किया पसंद


काठमांडू : आपको याद होगा, कुछ समय पहले एक नेपाल की तरकारीवाली ने अपनी सादगी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। अब नेपाल की एक और लड़की इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का दिल लूट रही है। ये छोटी सी नेपाली लड़की बसंतपुर में चाय बेचती है। इसको लोग नेपाली चायवाली के नाम से बुला रहे हैं। इसकी फोटोज नेपाल और भारत दोनों जगह फेसबुक पर खूब वायरल हो रही है। इसके क्यूटनेस के लोग दीवाने हो गए हैं। ये सड़की सिर्फ क्यूट ही नहीं इंटेलिजेंट भी बहुत है। अपने घर की खराब हालत की वजह से वह चाय बेचने के लिए मजबूर है। इस बच्ची और नेपाली तरकारीवाली के पहले पाकिस्तान का नीली आंखों वाला एक चायवाला अरशद खान बहुत फेमस हुआ था। वो इस कदर छा गया था कि दुनिया के कोने-कोने से उसकी सादगी-भरी खूबसूरती को लोग सराहना कर रहे थे। 


Powered by Blogger.