Header Ads

"बाडीगार्ड" के बाद सल्लू की "एक था टाईगर"

दीपक राई
अमेरिका में दर्द से छटपटाते सलमान खान की एक ओर सर्जरी चलती रही वही दूसरी तरफ फिल्म बाडीगार्ड ने बाक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए । अपने आप को हमेशा व्यस्त रखने वाले सलमान अब फिर पूरे जोश और जज्बे के साथ वापस शूटिंग में सक्रीय दिखाई दिए । अमेरिका से सीधे लन्दन आये सलमान ने 1 दिन बाद ही यूरोप के सुन्दर शहर डब्लिन में अपनी आगामी फिल्म "एक था टाईगर" की शूटिंग शुरू कर दी । कैटरीना कैफ के साथ बन रही सलमान की इस फिल्म को अब फिल्म पंडित शर्तिया हिट बता रहे है क्यूंकि हाल ही में भारत की नंबर वन राजनितिक साप्ताहिक "इंडिया टुडे" ने सलमान खान को वर्तमान का बॉलीवुड का मसीहा बताया है और लिखा है कि अब सलमान का मतलब है फार्मूला नंबर वन यानि कि सफलता की गारंटी पक्की। सलमान ने आज ही इस फिल्म की शूटिंग प्रारंभ की है हम भी पीछे नहीं रहते हुए आपको सलमान की बिलकुल ताज़ा तस्वीरें दिखा रहे है ।

डब्लिन में शूटिंग के लिए जाते हुए सलमान का वीडियो



भारत की लोकप्रिय साप्ताहिक पत्रिका इंडिया टुडे ने मुखप्रष्ठ पर सलमान खान की तस्वीर छपी

अमेरिका से सफल सर्जरी के बाद लन्दन की हवाई यात्रा के दौरान सलमान खान और अरबाज़ खान
------------------------------------------------------------------------------------------------- 13 सितम्बर को यूरोपीय शहर डब्लिन में "एक था टाईगर" की शूटिंग के मशरूफ सलमान की कुछ तस्वीरें देखे




Powered by Blogger.