Header Ads

FACEBOOK पर बैन नहीं लगाएगा कश्मीर सरकार

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर राज्य में प्रतिबंध लगाने लगातार ख़बरों के बीच कहा कि सरकार की कोई मंशा नहीं है। फेसबुक पर ईशनिंदा से सम्बंधित कथित टिप्पणियों के विरोध में प्रदर्शन हुए थे। अब्दुल्ला ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "अफवाहें फैलाना बंद कीजिए। फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने की सरकार की कोई मंशा नहीं हैं। हमने केवल ईशनिंदा वाले पेज ब्लॉक करने का अनुरोध किया है।"अब्दुल्ला ने ट्विटर द्वारा इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने फेसबुक के ईशनिंदा वाले पेज ब्लॉक करने का अनुरोध किया है, जिनसे राजनीतिक रूप से अस्थिर कश्मीर में सम्प्रदायिक हिंसा फैल सकती है।पिछले हफ्ते फेसबुक पर अत्यंत आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड होने के कारण कानून मंत्री अली मोहम्मद सागर ने कहा था कि सरकार इस्लाम एवं इसके तीर्थस्थलों से सम्बंधित ईश निंदा वाले पोस्ट फैलने से रोकने के लिए फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। पिछले हफ्ते कई छात्र संगठनों ने फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर श्रीनगर में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया।

No comments

Powered by Blogger.