सिलीगुड़ी पुस्तक मेले में हुआ डेढ़ करोड़ का व्यवसाय
सिलीगुड़ी। पुस्तक मेला में डेढ़ करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय हुआ। पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 40 लाख से अधिक का व्यवसाय हुआ। 90 हजार से अधिक पुस्तक प्रेमी मेले में आए। मेले का आयोजन सफल रहा। दस दिनों से चल रहे पुस्तक मेला के अंतिम दिन भी पुस्तकों की अच्छी बिक्री हुई। साहित्य प्रेमी अब अगले वर्ष ही साहित्य मेला का आनंद ले सकेंगे। अंतिम दिन साहित्यप्रेमियों व युवाओं की अच्छी-खासी भीड़ रही। बच्चों की पाठ्य सामग्री व मनोरंजन की पुस्तकों की बिक्री सबसे ज्यादा हुई। धार्मिक किताबों की भी अच्छी बिक्री हुई। बंगलाभाषा के साहित्य के प्रति लोगों का रूझान कम नहीं हुआ। अंग्रेजी संस्करण की किताबें सबसे ज्यादा बिकी। आयोजन समिति के सचिव मदूसूदन सेन ने बताया कि इस बार मेले का व्यवसाय संतोषप्रद रहा। पुस्तक प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए आगामी वर्ष बड़े परिसर की व्यवस्था की जाएगी। बाहर से आने वाले विक्रेताओं की संख्या और बढ़े, इसके लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। हिंदी भाषा के प्रकाशक को लाने का प्रयास किया जाएगा। मेले में हिंदी पुस्तकों की अच्छी बिक्री हुई है। गुवाहाटी से लेकर कोलकाता तक के पुस्तक विक्रेताओं ने मेले में हिस्सा लिया।
Post a Comment