साइनो (1987) और उसके रिमेक बंधू (1992) के गीत
हिन्दी फिल्मो के मशहूर अभिनेता डैनी ने नई नेपाली फिल्मो में अभिनय करने के साथ-साथ गाने भी गाये है उसी कड़ी में सन 1987 में बनी नेपाली फिल्म "साइनो " में ना केवल डैनी ने अभिनय किया बल्कि इस फिल्म के कुछ गानों में उन्होंने अपनी आवाज़ भी दी,इस फिल्म की मूल कहानी भी उन्होंने स्वयं लिखी थी । यह फिल्म अपने ज़माने में बेहद सफल रही थी, लगभग पांच साल बाद डैनी के अपने पुराने मित्र रोमेश शर्मा के निर्माण कंपनी के तले इसी कहानी पर हिन्दी फिल्म "बंधू" बनाई , जो उस वक्त की असफल फिल्म रही . इन दोनों फिल्मो के गाने को आपके सामने रख रहा हूँ आप दोनों गीतों को हिन्दी व नेपाली में डैनी की आवाज़ में सुनकर आनंद लीजिये .
Post a Comment