एमबीए छात्रा मलीना जोशी बनीं मिस नेपाल 2011
काठमांडो।मलीना जोशी को आर्मी आफिसर्स क्लब में आयोजित एक भव्य समारोह में मिस नेपाल 2011 के खिताब से नवाजा गया। 23 वर्षीय जोशी ने देशभर की 18 अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता। खिताब जीतने के बाद पूर्वी नेपाल के सनसारी जिले की एमबीए छात्रा जोशी ने कहा, मैंने वो हासिल कर लिया है जो मैंने चाहा था। उन्होंने इनाम राशि के तौर पर 50 हजार रुपए और अन्य तोहफे जीते। जोशी इस साल के उत्तरार्द्ध में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में नेपाल का प्रतिनिधित्व करेंगी। अनुपमा औरा गुरुंग को प्रथम उपविजेता और सरीना मास्की को द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया।
Post a Comment