कवि गुरु रविंद्रनाथ टैगौर याद किये गए
दार्जिलिंग. कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर के पुण्यतिथि पर रविवार को दार्जिलिंग के चौरस्ता में सूचना व सांस्कृतिक विभाग की ओर से तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन हुआ। अतिथियों ने कवि गुरु के योगदान पर चर्चा की और विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस दौरान साहित्यकार सुरेश गुरुंग और संजय विश्वास द्वारा रचित पुस्तक 'चाख लाग्दो कुरा' का विमोचन हुआ।समारोह में साहित्यकार ओम नारायण गुप्त ने कविता पाठ से रविंद्र नाथ टैगोर को अपनी श्रद्धांजलि दी और अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से कवि गुरु को याद किया गया।
रंगारंग प्रस्तुतियों का सिलसिला चलता रहा और गीत-नृत्य के माध्यम से गुरु की रचनाओं को मंच पर जीवंत किया गया। समारोह का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन और रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके हुआ। अतिथियों का स्वागत बुके और खादा देकर हुआ। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला अधिकारी गोपाल लामा, महकमा शासक तमोल दास, समाज सेवक एस अग्रवाल, गायिका हीरा रसाइली, साहित्यकार हरेन आले सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किये।
रंगारंग प्रस्तुतियों का सिलसिला चलता रहा और गीत-नृत्य के माध्यम से गुरु की रचनाओं को मंच पर जीवंत किया गया। समारोह का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन और रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके हुआ। अतिथियों का स्वागत बुके और खादा देकर हुआ। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला अधिकारी गोपाल लामा, महकमा शासक तमोल दास, समाज सेवक एस अग्रवाल, गायिका हीरा रसाइली, साहित्यकार हरेन आले सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किये।
Post a Comment