
दुनिया भर के सिनेमा में हो रहे बदलाव के बयार में अब नेपाली सिनेमा भी करवट बदलने लगा है , आज फिल्मो में युवा भागीदारी बढ़ने के साथ कई नई और "कुछ हटके" विषयवस्तु पर आधारित कहानी को रुपहले परदे पर गढ़ने के लिए आज अनेक युवा प्रतिभाशाली लोगों की एक लम्बी फेरहिस्त बन चुकी है , जो नेपाली भाषा के सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है । इसी कड़ी में नेपाली भाषा में बने फिल्म
"ब्याच नंबर 16" फिल्म बनी है जिसे साईलेंस एन्टरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता बिक्रांत श्रेष्ठ ने बनाया है , फिल्म में संगीत मशहूर नेपाली गायक सुगम पोखरेल ने दी है । इस फिल्म के कुछ तस्वीरें और एक गीत आपके समक्ष यूट्यूब के माध्यम से पोस्ट कर रहा हूँ , इस नेपाली गीत के बोल
" संगी " है


Post a Comment