मनीषा कोईराला की नेपाली फिल्म "धर्मा"
सिनेमा में अपने अभिनय कौशल से करोड़ो दिलो में जगह बनाने वाली मनीषा कोईराला इन दिनों हिंदी फिल्मो से दूर है , लेकिन अभिनय के अपने शौक से नहीं । मनीषा ने इस साल के शुरुआत में नेपाली फिल्म "धर्मा" में मुख्य नायिका की भूमिका निभाई है , इस फिल्म में उनके साथ नेपाली सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता राजेश हमाल ने नायक का रोल किया है । दुर्गा पोखेल के प्रोडक्शन में बने इस फिल्म का निर्देशन दीपेन्द्र खनाल ने दिया है । मनीषा कोईराला इन दिनों शादी के बाद नेपाल में ही अपना ज़्यादातर समय व्यतीत कर रही है , और साथ ही सामाजिक हितो के कार्यो में खुद को मशगूल कर रही है । आईये इस फिल्म के कुछ तस्वीरो से आपको रूबरू कराते है ।





Post a Comment