दार्जिलिंग। श्रमिकों की समस्या का बुधवार को हल हो गया। विभिन्न चाय श्रमिक संगठनों के साथ दार्जिलिंग टी एसोसिएशन की देर रात तक चली बैठक में तय हुआ कि यहां के 87
चाय बागानों में कार्य करने वाले चाय श्रमिकों को पूजा से पूर्व 20
प्रतिशत बोनस दिया जाएगा। बैठक दार्जिलिंग टी एसोसिएशन के कार्यालय में हुई। इसमें दार्जिलिंग तराई-
डुवार्स प्लांटेशन लेबर यूनियन,
दार्जिलिंग तराई-
डुवार्स चाय कमान मजदूर यूनियन सहित अन्य श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान तय हुआ कि श्रमिकों को 20
प्रतिशत बोनस दिया जाएगा। बैठक में बागान प्रबंधन और मालिक की ओर से अनिल बंसल,
संदीप मुखर्जी व दार्जिलिंग तराई-
डुवार्स प्लांटेशन लेबर यूनियन की ओर से अध्यक्ष पीटी शेर्पा,
महासचिव सूरज सुब्बा,
प्रशांत प्रधान सहित अन्य लोग रहे।
Post a Comment