पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

कर्सियांग। शहर के गिद्ध पहाड़ के एक स्कूल के हास्टल में मंगलवार को दसवीं कक्षा के छात्र यलेम राई की संदिग्ध मौत बुधवार को भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। इस बीच स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया था और साथी छात्र भी घटना से अभी उबर नहीं पा रहे हैं। हास्टल में मीडियाकर्मियों के आने-जाने पर रोक होने के कारण किसी छात्र से बात नहीं हो पाई। हालांकि अब सभी की नजर यलेम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है।इससे उसके मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। कर्सियांग महकमा अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यलेम राई के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट दो-तीन दिन के अंदर प्राप्त हो जाएगी।
माना जा रहा है कि इसके बाद पूरे रहस्य से पर्दा उठ जाएगा। कर्सियांग के एसडीपीओ निमा नर्बू भोटिया बताया कि छात्र यलेम राई की मौत को लेकर उनके अभिभावकों द्वारा मंगलवार को कर्सियांग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से जांच शुरू हो गई है। मंगलवार को ही पुलिस ने हास्टल परिसर में जाकर जांच की थी। इस क्रम में कई लोगों से पूछताछ भी हुई थी। इस बीच पुलिस भी रिपोर्ट के इंतजार में है। जांच कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है, लेकिन पुलिस अधिकारी इस बाबत मुंह खोलने से कतराते रहे।

Post a Comment