Header Ads

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

कर्सियांगशहर के गिद्ध पहाड़ के एक स्कूल के हास्टल में मंगलवार को दसवीं कक्षा के छात्र यलेम राई की संदिग्ध मौत बुधवार को भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। इस बीच स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया था और साथी छात्र भी घटना से अभी उबर नहीं पा रहे हैं। हास्टल में मीडियाकर्मियों के आने-जाने पर रोक होने के कारण किसी छात्र से बात नहीं हो पाई। हालांकि अब सभी की नजर यलेम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है।इससे उसके मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। कर्सियांग महकमा अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यलेम राई के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट दो-तीन दिन के अंदर प्राप्त हो जाएगी।

माना जा रहा है कि इसके बाद पूरे रहस्य से पर्दा उठ जाएगा। कर्सियांग के एसडीपीओ निमा नर्बू भोटिया बताया कि छात्र यलेम राई की मौत को लेकर उनके अभिभावकों द्वारा मंगलवार को कर्सियांग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से जांच शुरू हो गई है। मंगलवार को ही पुलिस ने हास्टल परिसर में जाकर जांच की थी। इस क्रम में कई लोगों से पूछताछ भी हुई थी। इस बीच पुलिस भी रिपोर्ट के इंतजार में है। जांच कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है, लेकिन पुलिस अधिकारी इस बाबत मुंह खोलने से कतराते रहे।

No comments

Powered by Blogger.