Header Ads

कालेज का माहौल सुधारो वरना 29 से अनशन

सिलीगुड़ी। बागडोगरा कॉलेज के छात्र परिषद के सदस्यों ने नियमित रूप से वर्ग संचालन की मांग की है। इस संबंध में छात्र परिषद के फैजाद अली रहमान ने बताया कि प्राचार्य से छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने व अन्य मांगो के संबंध से बात की गई। फैजाद ने बताया कि कॉलेज परिसर में पढ़ाई का माहौल नहीं है। कॉलेज के अध्यापक नियमित रूप से वर्ग में नहीं जाते। अराजकता का माहौल व्याप्त है। नियमित रूप से पढ़ाई नहीं होने से छात्रों का भविष्य प्रभावित है। कालेज में बाहरी तत्वों का जमावड़ा होना चिंतनीय है। कई बार छात्रों को धमकाया गया। प्राचार्य को परिषद की ओर से इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परीक्षा परिणाम में आई गिरावट चिंतनीय है। अगर इन समस्याओं का 28 सितंबर तक समाधान नहीं हुआ तो 29 से सीपीयू के सदस्य परिसर में भूख हड़ताल करेंगे।

No comments

Powered by Blogger.