सिक्किम भूकम्प : मरने वालों की संख्या 40 हुई
गंगटोक। सिक्किम में रविवार को आए विनाशकारी भूकम्प में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। सोमवार रात अलग-अलग स्थानों से राहत कार्यो के दौरान पांच और शव मिले हैं। गंगटोक के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि राहतकर्मियों को उत्तरी और पूर्वी सिक्किम में विभिन्न स्थानों से पांच लाशें मिली हैं। भूकम्प में करीब 300 लोग घायल हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर इस भूकम्प की तीव्रता 6.8 मापी गई थी। दूर-दराज के इलाके भी इसकी चपेट में आए हैं। भूस्खलन के कारण राज्य का शेष देश से सम्पर्क टूट गया है। रविवार से ही सड़क मार्ग को दोबारा शुरू करने का काम जारी है। राज्य में 5,000 से ज्यादा सैन्यकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए है। इनमें से आधे से ज्यादा सैनिकों व जवानों को भूकम्प में सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तरी सिक्किम के इलाकों में तैनात किया गया है। प्रभावितों को भोजन व दवाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों ने कम से कम 100 राहत शिविर लगाए हैं।
Post a Comment