Header Ads

तिब्बतन नेहरू मेमोरियल व वेल्हम ब्वॉयज फाइनल में

देहरादून। 11वें आरआइएमसी सॉकर में तिब्बतन नेहरू मेमोरियल स्कूल वेल्हम ब्वॉयज स्कूल के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। सेमीफाइनल मैचों में तिब्बतन नेहरू मेमोरियल स्कूल ने असम वैली स्कूल असोम को 2-0 और वेल्हम ब्वॉयज स्कूल ने वसंत वैली स्कूल दिल्ली को 1-0 से हराया। गढ़ी कैंट स्थित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में तिब्बतन नेहरू मेमोरियल स्कूल असम वैली स्कूल के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। दोनों टीमों ने तेज खेलते हुए मूव बनाने शुरू कर दिए। 35वें मिनट में तिब्बतन नेहरू मेमोरियल स्कूल के फारवर्ड एन. दोरजी ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। मध्यांतर के बाद असम वैली ने बराबरी पर आने के कई प्रयास किए, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों की कमजोर फिनिशिंग के चलते कामयाबी नहीं मिली।
65वें मिनट में तिब्बतन नेहरू मेमोरियल के फारवर्ड डी. नामग्याल ने गोल दाग टीम को 2-0 से जीत दिला दी। वेल्हम ब्वॉयज वसंत वैली स्कूल के बीच खेला गया दूसरा सेमीफाइनल संघर्षपूर्ण रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों ने कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद वेल्हम ब्वॉयज ने तेज खेल दिखाया। 44वें मिनट में वेल्हम ब्वॉयज के फारवर्ड बीएस। पठानिया ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक साबित हुई। प्रतियोगिता में आज तिब्बतन नेहरू मेमोरियल वेल्हम ब्वॉयज स्कूल के बीच फाइनल खेला जाएगा।

(साभार - जागरण)

No comments

Powered by Blogger.