Header Ads

9/11 आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी

वाशिंगटन/शाक्सविले अमेरिका में 9/11 आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए अमेरिकी शहरों में सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश जारी किए है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक व्हाइट हाउस की तरफ से शनिवार को जारी किए गए बयान के मुताबिक ओबामा ने 10वीं बरसी को ध्यान में रखते हुए बैठक के दौरान आतंकवादी धमकियों को नाकाम करने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बयान में कहा गया है कि ओबामा ने इस दौरान 9/11 की बरसी के मौके पर विभिन्न शहरों में सुरक्षा के मद्देनजर उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी जानकारी ली। अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा मंत्री जेनेट नेपोलिटानो, आतंकवाद और सुरक्षा मामलों में राष्ट्रपति के सहायक जॉन ब्रेनन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन, केंद्रीय खुफिया एजेंसी [सीआईए] के निदेशक डेविड पैट्रियस और संघीय जांच ब्यूरो [एफबीआई] के निदेशक राबर्ट मुलर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

9/11 की बरसी के मौके पर आतंकवादी धमकियों को देखते हुए पूरे अमेरिका में हाई अलर्ट घोषित किया गया है और चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बयान में कहा गया है कि ओबामा ने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि वह सभी तरह की सूचनाओं पर कड़ी नजर रखें और अमेरिका में सतर्कता को लेकर पूरी तरह से चौकस रहे। आतंकवादी धमकियों के बावजूद ओबामा ने न्यूयार्क और पेंटागन में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के अपने कार्यक्रम में हालांकि बदलाव नहीं किया है। उधर, आतंकी हमले की 10वीं बरसी पर एक ओर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शपथ ली है कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में नहीं डगमगाएगा। वहीं दूसरी ओर पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू। बुश ने कहा है कि अमेरिकी '9/11 और उस वक्त बहादुरी से काम लेकर देश की रक्षा करने वालों को कभी नहीं भूलेंगे।'र्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए भयावह हमले की दसवीं बरसी पर पूरे देश में उस घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। न्यूयॉर्क और वाशिगटन में पुलिस की उपस्थिति बहुत ज्यादा बढ़ गई है और ओबामा ने 'च्च्च स्तरीय सतर्कता' के आदेश दिए हैं। 10वीं बरसी पर आतंकवादी हमले की आशका के कारण सुरक्षा के कड़े से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

पेनसिल्वेनिया के शाक्सविले में पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और वर्तमान उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने कल 'यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट 93' पर सवार उन बहादुर यात्रियों की याद में एक स्मारक का उद्घाटन किया जिन्होंने देश को बचाने की खातिर अपनी जान गंवाई थी। इस अवसर पर हादसे के शिकार लोगों के परिजन भी मौजूद थे। बुश ने विमान में सवार 40 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बहादुरी पुरस्कार से नवाजा क्योंकि उन्होंने विमान अपहर्ताओं पर काबू पाकर एक और बड़े हादसे को होने से टाल दिया था। बुश ने कहा कि विमान के यात्री और चालक दल के सदस्यों ने ही आतंकवाद के खिलाफ पहली लड़ाई शुरू की। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध शुरू करने वाले पूर्व राष्ट्रपति बुश ने कहा कि मगर 10 साल बाद भी हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजन उस टीस को महसूस करते हैं। बुश ने कहा कि उस सुबह की यादें और दर्द अब भी ताजा हैं। अमेरिका आपके इस दुख में आपके साथ है। वह इसे कभी नहीं भूलेगा।


No comments

Powered by Blogger.