ABVP ने फूंका गढ़वाल केंद्रीय विवि कुलपति का पुतला
देहरादून। डीएवी कॉलेज के तीन हजार से ज्यादा छात्रों के परिणाम जारी नहीं किए जाने व अंक तालिकाओं में त्रुटियां सुधार नहीं किए जाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति का पुतला फूंका। छात्रों ने कहा कि केंद्रीय विवि छात्रों की समस्याओं के प्रति उदासीन है। अंक तालिकाओं में खामियों को ठीक कराने के लिए छात्रों को श्रीनगर चक्कर काटने पड़ रहे हैं। डीएवी पीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष आशीष रावत के नेतृत्व में छात्रों ने एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि की कार्यशैली को लेकर रोष जताया व पुतला फूंका।इस मौके पर अध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि विवि पहले ही तीन हजार से ज्यादा छात्रों का परिणाम रोक उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इसके अलावा छात्रों की अंक तालिकाओं में भी तमाम त्रुटियां हैं। सैकड़ों छात्रों को अंक तालिकाओं में परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित दर्शाया गया है, कई के नाम गलत हैं तो कई के अंक ही गलत चढ़ा दिए गए हैं। इन खामियों को दूर करने में भी विवि के अधिकारी-कर्मचारी आनाकानी कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अंशुल चावला, आशीष बहुगुणा, राहुल रावत, जितेंद्र रावत मोनी, आदित्य चौहान, मोहित शर्मा आदि मौजूद थे।

Post a Comment