Header Ads

दिन भर कार्यालय में डेट रहे विमल गुरूंग

दार्जिलिंग. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा प्रमुख विमल गुरुंग शनिवार को पार्टी कार्यालय में ही पूरे दिन डटे रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन मसौदे पर विचार-विमर्श किया। कई चक्र बैठक हुई, लेकिन पार्टी के किसी भी नेता ने इस बाबत कुछ भी बोलने से मना कर दिया। सुबह से ही पार्टी कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला जारी रहा। सभी के साथ विमल गुरुंग ने एक-एक करके बातचीत की और कई विषय पर बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक मोर्चा प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीटीए में भूमिका निभाने के लिए तैयार रहने को कहा और विकास के लिए लोगों को एकजुट करने के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा विधानसभा कार्रवाई पर की रिपोर्ट पर भी फोन पर वरिष्ठ नेताओं से बातचीत में वह व्यस्त रहे।

No comments

Powered by Blogger.