Header Ads

तराई डुवार्स के बिना खुशी फीकी : आशा गुरूंग

सोनादा. मोर्चा के सांगठनिक गतिविधि और जीटीए के बारे में जन जागरण करने नारी मोर्चा प्रमुख आशा गुरुंग शनिवार को यहां के चाय बगान क्षेत्र में पहुंचीं। सन्त मेरिज गोयल्स साइडिंग खंड समिति के तत्वावधान में आयोजित सिंगेल चाय बगान में सभा को संबोधित करते हुए नारी मोर्चा प्रमुख ने कहा कि जीटीए विधानसभा में पास होने से भले ही मोर्चा कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं, लेकिन मन अभी प्रसन्न नहीं है। क्योंकि अभी तराई-डुवार्स गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन में शामिल नहीं किया गया। जिस दिन तराई डुवार्स जीटीए में शामिल हो जाएगा, उस दिन नारी मोर्चा अन्य इकाईयों के कार्यकर्ताओं के साथ दिल से खुशी मनाएगी। उन्होंने कहा कि जीटीए से लोगों को ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं है।
अभी गोरखा समुदाय के लिए बहुत कदम उठाए जाने हैं और सभी का विकास होगा तभी खुशी मनाने में अच्छा लगेगा। नारी मोर्चा प्रमुख ने तराई डुवार्स पर जोर देते हुए कहा कि तराई डुवार्स छूट गए तो शहीद अकबर लामा, विक्की खवास और तमाम शहीदों के साथ यह अन्याय होगा। यह साफ है कि किसी भी हालत तराई डुवार्स लेकर रहेंगे। इसके लिए तराई-डुवार्स के लोगों को हताश नहीं होना चाहिए। पहाड़ के लोग उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि जीटीए से पहाड़ के साथ पूरे तराई व डुवार्स का विकास होगा और इसके तहत चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। सभा को नारी मोर्चा केंद्रीय सदस्य ज्योति गुरुंग, महकमा अध्यक्ष क्षेत्री, सचिव शांता सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किये.
(साभार-जागरण )

No comments

Powered by Blogger.