"एक था टाईगर" की एक्सक्लूजिव तस्वीरें
यूँ तो हम पहले ही बता चुके है कि सलमान खान अपनी फिल्म " एक था टाईगर" की शूटिंग करने में व्यस्त है और कैटरीना भी इस फिल्म की शूटिंग के लिए डब्लिन पहुँच चुकी है । कल इस फिल्म की शूटिंग यहाँ पर पूरे भारतीय यूनिट के साथ हुई । इस फिल्म को चक डे इंडिया फेम कबीर खान निदेशित कर रहे है और यश बैनर के साथ सलमान खान की पहली फिल्म भी है । इस फिल्म की कहानी यूँ है ट्रिनिटी कालेज का एक वैज्ञानिक पाकिस्तान को परमाणु तकनीक बेचने के फिराक में है और इस बात का पता हिन्दुस्तान को लगता है , भारत अपना एजेंट टाईगर (सलमान खान) को इस पूरे मामले की जांच करने को भेजती है । जहां जाकर सलमान उस वैज्ञानिक की केयरटेकर जोया ( कैटरीना कैफ) से इश्क कर बैठते है । यही से शुरू होती है बड़े षड्यंत्र के बीच एक प्रेम कहानी । इस फिल्म की कहानी खुद आदित्य चोपड़ा और यश चोपड़ा ने लिखी है । इस फिल्म को संगीत से सजाया है प्रीतम ने दिया है और यह फिल्म अगले साल के जुलाई महीने में रिलीज़ को तैयार ।
फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें
फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें
Post a Comment