स्काउट व गाइड जोगेन्द्र प्रसाद का सम्मान
कर्सियांग। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, कर्सियांग जिला एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह में असिस्टेंट स्टेट कमिश्नर जोगेंद्र प्रसाद का सम्मान किया गया। डिस्ट्रिक्ट चीफ कमिश्नर रबिन कुमार प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न इस समारोह में जोगेंद्र प्रसाद को सम्मान पत्र, गोरखा जाति का प्रतीक 'खुकुरी' व शाल प्रदान किया गया। भारत स्काउट्स एंड गाइड के आयोजन में बीते 23 अगस्त को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के अशोका हॉल में एक भव्य समारोह के बीच राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा जोगेंद्र प्रसाद को 'बार टू सिल्वर स्टार' से विभूषित किया गया था। इसी के मद्देनजर एसोसिएशन ने उनका सम्मान किया। जिला सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जोगेंद्र प्रसाद जैसे व्यक्ति इस क्षेत्र में हैं। उन्होंने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के क्षेत्र में सक्रिय योगदान पहुंचाया है। समारोह में सिस्टर विनी फ्रेड, आलोका दे, दिवाकरी शेर्पा, नीमा लेप्चा, राजू ठहाल, सिस्टर मेक्सिमा, प्रमिला प्रधान, उषा किरण तमांग ने भी विचार व्यक्त किये। राधिका मंग्राति ने कविता पाठन किया व खुदेजा बानू ने गीत सुनाकर लोगों का मन मोह लिया ।
(साभार -जागरण)
(साभार -जागरण)
Post a Comment