दुनिया की सर्प्रथम चलती तस्वीर " गैलोपिंग होर्स"
वैसे तो आपको मालूम ही होगा कि दुनिया में सबसे पहली चलती फिल्म लुमियर बंधुओ द्वारा बनाई गई फिल्म है परन्तु उसके भी कई साल पहले 1878 के आसपास ट्रिक फोटोग्राफी का इस्तेमाल करके गैलोपिंग होर्स नामक यह चलती तस्वीर कई फोटोग्राफ को जोड़कर तेज़ी से चलाकर एक स्थिति में प्रयोग किये गए है कि इससे आभास होता है कि यह कई तस्वीरो का समूह ना होकर चलता फिरता तस्वीर हो । कुल १६ अलग अलग समय तस्वीरो को एक मानक गति में चलाकर इन तस्वीरों को जीवंत किया गया. इस तरह के दो वीडियो आपके लिए में यहाँ पर पोस्ट कर रहा हूँ और उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पढ़कर रोचक जानकारी मिलेगी ।
गैलोपिंग होर्स - 1878
मुईब्रिज होर्स
गैलोपिंग होर्स - 1878
मुईब्रिज होर्स
Post a Comment