Header Ads

राहत सामग्री वितरण में कोताही बर्दाश्त नहीं - रोहित

सोनादा। इस क्षेत्र की अधिकांश भूकंप पीड़ित अभी भी राहत शिविरों में रह रहे हैं। जो भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे, उनकी मरम्मत करा दी गई है। हालांकि जिन लोगों का घर पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गया है, उनके लिए प्राथमिक तौर से व्यवस्था की जाएगी। राहत सामग्री के वितरण में किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी। यह जानकारी कर्सियांग के विधायक डॉ. रोहित शर्मा ने बातचीत के दौरान दी। वह सोनादा में भूस्क्षलन भूकंप से पीड़ित लोगों से मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि भूकंप और भूस्खलन पीड़ितों को सुविधाएं देने की घोषणा करने से कुछ नहीं होगा। घोषणा करना कोई बड़ी बात नहीं है, बल्कि व्यवस्था करना करवाना बड़ी बात है।
पार्टी पीड़ितों को लेकर चिंतित है और पीड़ितों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी। शीघ्र ही पीड़ितों के पुर्नवास या अन्य व्यवस्था के बारे में चर्चा की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में लगभग चार करोड़ के नुकसान की बात स्वीकार की और बताया कि इसकी रिपोर्ट शासन को अधिकारियों के द्वारा दी जाएगी। अभी तक जो भी ब्योरा निकल रहा है, उसकी रिपोर्ट डीएम को दी जा रही है। गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के तहत आने वाले क्षेत्र में जो भी नुकसान होगा, उसके भरपाई के लिए प्रदेश केंद्र से मांग की जाएगी। राहत पैकेज के बिना समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग उनके प्रतिनिधि इस समय पूरे पहाड़ का निरीक्षण कर रहे हैं। अपने दौरे को भी उन्होंने इसी का नतीजा बताया।

No comments

Powered by Blogger.