पहाड़ के साथ हो रहा सौतेलापन : विमल गुरुंग
कालिम्पोंग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा प्रमुख विमल गुरुंग ने कहा कि पिछले दिनों आए भूकंप के बाद से पहाड़ के साथ लगातार सौतेलापन वाला रवैया अपनाया जा रहा है। यहां के लोगों की उपेक्षा की जा रही है और यह ठीक नहीं है। गोरखा समुदाय को अलग राज्य मिल जाता तो यह नौबत नहीं आती और राहत कार्यो में तेजी आती। बुधवार को यहां विभिन्न क्षेत्रों के निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि देश के तमाम नेता इस समय सिक्किम जा रहे हैं, लेकिन पहाड़ की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यहां कई लोगों ने जान गंवाई और करोड़ों का नुकसान हुआ, लेकिन शासन-प्रशासन सिर्फ रिपोर्ट तैयार कर रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री से कोई बातचीत नहीं हुई है। ममता बनर्जी इस समय वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं। यहां से रिपोर्ट भेजी जा रही है। हालांकि इससे कुछ होने वाला नहीं है। इससे पूर्व विमल गुरुंग ने डॉ. ग्राहम होम्स स्कूल सहित अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया और उनके साथ गोजमुमो के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
Post a Comment