Header Ads

चुनाव प्रक्रिया स्पष्ट करें मुख्यमंत्री

दार्जिलिंग। क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता गोविंद क्षेत्री ने कहा कि पहाड़ के दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग, मिरिक नगरपालिका में 11 दिसंबर को चुनाव होने हैं। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह भी स्पष्ट कर दें कि यह चुनाव किस प्रक्रिया के तहत होगा। यह चुनाव जीटीए या दागोपाप की तरह होगा तो यह बात पहले साफ कर देनी चाहिए। बुधवार को बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह जनता के सामने बताया जाना चाहिए कि यह चुनाव किस प्रक्रिया के तहत होगा। सभी लोग चाहते हैं कि तराई-डुवार्स को जीटीए में शामिल कराया जाए और इसके बिना चुनाव कराया जाने से यह बात सामने रही है कि इसको लेकर सरकार गोजमुमो को इतनी जल्दीबाजी क्यों है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव कराए जाने के नाम पर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही क्रामाकपा की बैठक होगी और इसमें इन मुद्दों पर विस्तार से विचार किया जाएगा।

No comments

Powered by Blogger.