गंगटोक.सिक्किम में आए विनाशकारी भूकम्प में मरने वालों की संख्या बढ़कर 78
हो गई है। इस बीच प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री पी.
चिदम्बरम ने सिक्किम को केंद्र सरकार की ओर से 50
करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है। चिदम्बरम ने राजधानी गंगटोक में मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के साथ बैठक के दौरान यह घोषणा की। चिदम्बरम गुरुवार सुबह गंगटोक पहुंचे और उन्होंने राजधानी के मनीपाल सेंट्रल रेफ्रल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। भूकम्प में 300
से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया, "
चिदम्बरम ने सिक्किम को केंद्र की ओर से 50
करोड़ रुपये की मदद देने की घोषणा की है। उन्होंने इस विनाशकारी भूकम्प से हुई तबाही से निपटने में हर प्रकार का सहयोग देने की बात कही है।"
चिदम्बरम ने बाद में भूकम्प से बुरी तरह प्रभावित उत्तर सिक्किम का हवाई सर्वेक्षण किया। एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि भूस्खलन के कारण बचावकर्मी उत्तरी सिक्किम के आंतरिक इलाकों में नहीं पहुंच पा रहे हैं और मरने वालों की तादाद और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, "
मरने वालों की तादाद बढ़कर 78
हो गई है। उत्तरी सिक्किम में मलबे से कुछ लाशें मिली हैं जबकि कुछ घायलों की अस्पतालों में मौत हो गई।"
बुधवार रात तक मरने वालों की संख्या 68
थी। राज्य में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर और भूस्खलन हुआ है। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग 31
ए पर परिवहन अवरुद्ध हो गया है। मलबे को हटाकर सड़क मार्ग दोबारा शुरू करने की दिशा में काम जारी है।
Post a Comment